वीडियो फुटेज के आधार पर वन विभाग के 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई
रायपुर। कल पर्यटन स्थल पर बस के पीछे बाघ को दौड़ाकर उकसाने का मामले में एक फुटेज वायरल हुई थी, जिसके आधार पर वन विभाग के 5 कर्मचारियों पर कार्यवाई हुई।
आपको बता दें कि पर्यटन बस के पीछे बाघ को दौड़ाकर उकसाने का मामला में वन विभाग ने 3 लोग, बस चालक सहित 2 गाइड को निलंबित कर दिया। बस चालक व गाइड दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी थे। जानकारी के अनुसार रविवार छुट्टी के दिन जंगल सफारी में पर्यटन बस के पीछे दो बाघ को पर्यटक दौड़ाने के लिए उकसाया था, जिसे गाइड ने ही वीडियो बना लिया। किसी तरह ये वीडियो वायरल हुई और इसके आधार पर वन विभाग ने उक्त कार्रवाई की।
वैसे छत्तीसगढ़ सरकार करोड़ों खर्च कर नया रायपुर में जंगल सफारी तो बनाया और ‘सेव द टाइगर्स’ का स्लोगन भी दिया, लेकिन इसका मज़ाक उस समय दिखा जब सफारी घुमने गए लोगों ने बाघों के साथ छेड़छाड़ करते दिखे। वीडियो में जिस तरह से पर्यटकों की गाड़ी के पीछे बाघ दौड़ता हुआ नज़र आया, इससे कोई भी हादसा हो सकता था।