छत्तीसगढ
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में किसान आंदोलन में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजली

रायपुर, 21 नवबंर। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर की मुर्ती के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली दी गयी एवं दो मिनट का मौन रख कर उनको नमन किया गया।
इस अवसर शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे पार्षद कामरान अंसारी ब्लांक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर अशोक ठाकुर दीपा बग्गा देवकुमार साहू दाऊलाल साहू जी श्रीनिवास पुष्पराज वैध मुन्ना सोनकर सुयश शर्मा शिव वर्मा मोसिंन खान आमिर खान यश साहू क़ीमत दीप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।