संसदीय सचिव बनने पर विकास उपाध्याय को कुलपति व कुलसचिव ने किया गुलदस्ता देकर स्वागत
रायपुर, 16 जुलाई। विधायक विकास उपाध्याय संसदीय सचिव बनने के उपरांत भी लगातार अपने विधानसभा के वार्डो का दौरा किया। सरल एवं मिलनसार स्वभाव के धनी विकास आम जनता खुद ही रुबरु होते है। विधायक बनने के बाद भी ये सरल एवं सहज उपलब्ध हो जाते है ऐसा विश्वविद्यालय परिवार वालो ने स्वागत करते हुए बताया आज विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.केशरीलाल वर्मा, कुलसचिव डॉ.गिरिशकान्त पांडेय एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से संसदीय सचिव में नियुक्त होने पर दी गई बधाई। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने गुरुजनों का पैर छूकर लिए आशीर्वाद। इसके उपरान्त विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने विश्वविद्यालय परिसर का किये दौरा। विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि जिन गुरुओं ओर शिक्षकों से मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ है। आज उनके बीच खुद को पाकर उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही ये भी बताये की में खुशकिस्मत हु इतना बड़ा विश्वविद्यालय मेरे विधानसभा में है। आज यूनिवर्सिटी परिसर का दौरा किया इस विश्वविद्यालय में यूथ हब का जल्द ही निर्माण होने वाला है इसके काम शुरू हो चुके है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी राज्य सरकार यूथ आइकॉन के बहुत से धरातल से जुड़े हुए काम कर रही है इससे विद्यार्थियों को यूथ को सीधा फायदा मिलेगा इसके साथ ही विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही ज्ञान सरोवर तालाब का सौंदर्यीकरण कर इसे खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाएगा और जो भी मुख्य बुनियाद है जैसे गर्ल्स हॉस्टल,सोलर लाइट के जरूरत जो भी विश्वविद्यालय परिसर के परिवारजनों ने मांग की है इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कर बनाया जाएगा विधायक विकास उपाध्याय का विश्वविद्यालय परिसर परिवार की ओर से सम्मान करने वालो में कुलपति, प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर गिरीशकांत पांडेय, कुलानुशासक प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री कश्यप, शिक्षकगण प्रोफेसर व्यास दुबे, सुपर्ण सेन गुप्ता, रविन्द्र ब्रह्मे बिसेन, डॉ. गजपाल,डॉ. अरविंद, डॉ.सोनेकर डॉ. श्रीवास डॉ.मनमोहन, डॉ. संतुराम डॉ. नितेश, डॉ.गोविंद, डॉ. इंद्रपाल, डॉ.महिपाल, डॉ.राजेन्द्र, डॉ. नागेंद्र, डॉ. सुनील कमेटी, डॉ. राहुल एवं कर्मचारी गण तीर्थ राम यादव, प्रदीप मिश्र, डॉ. गोपाल चंद्राकर, प्रकाश सिंह ठाकुर, सुनील नामदेव, राजेश सालोकी, धनसिंह गहिरवारे, रमेश सोरी, हूपसिंह धनेंद्र, बाबा सिंह नायक, कमलेश चंद्राकार, कुमार सोनवानी, अनीता अनंत, रामफल साहू, परमेश्वर यादव, उपेंद्र एवं समस्त परिसर के परिवारजन उपस्थित होकर दिए शुभकामनाएं।