छत्तीसगढ
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ओड़िशा में आयोजित खड़ियाल महोत्सव में हुए शामिल
रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु सदैव तत्पर रहे हैं। साथ वह देश के अन्य राज्यों की संस्कृति व लोककलाओं को भी लगातार प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसी सिलसिले में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज ओड़िशा में आयोजित खड़ियाल महोत्सव में शामिल हुए। ओड़िशा के नुवापाड़ा जिले के खरियार रोड़ में यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 16 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जहाँ संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्री भक्त चरण दास भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम के लिये आयोजकों को बधाई दी, साथ ही कार्यक्रम की सफलता की कामना भी की। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पिछले महीने आयोजित हुए आदिवासी नृत्य महोत्सव के बारे में बताया।