छत्तीसगढ

संस्कृति मंत्री ने 7 जनवरी की बैठक पर दिए निर्देशों की बिंदुवार की समीक्षा

रायपुर। आज मंत्रालय महानदी भवन भवन में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में 7 जनवरी की बैठक में दिए गए निर्देशों की बिंदुवार समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग के अधिकारियों की बैठक 7 जनवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें 16 बिंदुओं पर चर्चा के बाद संस्कृति मंत्री ने कार्यों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे।
उस बैठक में संचालनालय के तृतीय वर्ग कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ, भर्ती नियम स्वीकृत न होने के कारण प्रशासकीय विभाग में लंबित होने से उसके निराकरण हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी प्रकार के विभिन्न विभागों में लंबित प्रक्रियाओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए थे। साथ ही फिल्मसिटी के निर्माण, पुरखौती मुक्तांगन में सोलर लाइट पैनल लगाने, मंत्रालय में गांधी जी की प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया पर चर्चा कर संस्कृति मंत्री श्री भगत ने निर्देश दिए थे। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान/ भुगतान के संबंध में संभागवार आवंटन निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त बिंदुओं पर इस बैठक में संस्कृति मंत्री द्वारा समीक्षा कर नवपदस्थ संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी. को आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button