छत्तीसगढ

संस्कृति मंत्री श्री भगत से राज्यों से आए कलाकारों ने की मुलाकात

रायपुर। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत से आज राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आए असम सहित कई राज्यों के प्रतिभागी कलाकारों ने मुलाकात की। श्री भगत ने जनजातीय कलाकारों से आत्मीयता से बातचीत की। चर्चा में कलाकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। जब भी मौका लगा तो वे पुनः छत्तीसगढ़ आयेंगे। कलाकारों ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन को सराहनीय बताया और कहा कि इससे आदिवासी कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला। एक दूसरे की संस्कृति और परम्परा को जानने समझने और देखने का अवसर मिला। कलाकारों ने आयोजन में कलाकारों के लिए की अच्छी व्यवस्था के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button