छत्तीसगढ
सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2019आगामी 5 से 8 नवम्बर तक

रायपुर, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2019 आगामी 5 से 8 नवम्बर 2020 तक दो पालियों में होगी।
प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित 36 परीक्षा केन्दों में सचालित किया जाएगा। इस परीक्षा के सुचारू संचालन व्यवस्था हेतु श्रीमती पूनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी तथा के.एस. पटले, समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।