छत्तीसगढ
साइंस कॉलेज मैदान की सब्जी मंडी में पहुंचे विधायक विकास, लोगों को मानक दूरी बनाए रखने की दी सलाह

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइज युक्त थोक सब्जी बाजार के साथ ही रिटेल सब्जी बाजार भी साइंस कॉलेज मैदान में शुरू हुआ। विधायक विकास उपाध्याय सुबह से बाजार पहुचकर आम आदमी को जागरूक करते हुए एक मानक दूरी बनाये रखने की सलाह दिए। निश्चित दूरी वाले बाजार की हुई शुरुआत उचित दर पर आम आदमी को अब एक ही जगह मिलेगा सब्जी।
विकास उपाध्यक्ष ने कहा कि साइंस कॉलेज मैदान में सब्जी बाजार लगने से समता कालोनी, चौबे कालोनी, गीता नगर, आमापारा, आमानाका, मंगल बाजार, आजाद चोक, डीडी नगर, कुकुरबेडा, आमानाका, टाटीबंध, सरोना, हीरापुर, रामनगर, लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, कोटा, गुढ़ियारी, शुक्रवारी बाजार, टीचर कालोनी, विकास नगर, अशोक नगर, जनता कालोनी एवं आस-पास की वार्ड वाले जनता को काफी फायदा होगा।