छत्तीसगढ
सिरफिरे युवक ने जमकर मचाया उत्पात, 4 बाइक सहित 2 कार 1 जीप को किया आग के हवाले, आरोपी की तलाश

रायपुर, 24 जनवरी। गंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सिलफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया है। युवक ने रायपुर स्टेशन रोड स्थित लोधिपारा चौक और सत्कार गली में खड़ी चार बाइक, दो कार और एक जीप को आग के हवाले कर दिया है। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
7 गाड़ियों को किया आग के हवाले
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तबतक सारी गाड़ियां जलकर खाक हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।