सुकमा में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत, सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को किया राख

सुकमा, 25 जून। नक्सलियों का एक और कायराना हरकत, जिसमें सुकमा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को जलाया। एक गाड़ी में लगी आग की वजह से पास के और पांच गाड़ियां चपेट में आकर जलकर खाक हुए।
यह घटना छिंदगढ़ से मिसीपारा के इलाके की है। माना जा रहा है कि, नक्सलियों ने गाड़ियों का टैंक को तोड़ा और उसके डीजल में आग डालकर गाड़ियों को जला दिया। कहा यह जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे, जिससे किसी को शक न हो सके। फिलहाल मौके पर पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से तकरीबन कई किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। क्षेत्र के छिंदगढ़ से मिसीपारा इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था। बुधवार देर रात तकरीबन 2 बजे हथियार बंद नक्सली मौके पर पहुंचे। आग की वजह से पास खड़े 3 हाइवा, 1 जेसीबी और एक अन्य गाड़ी भी पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हुई। राहत की बात ये है कि गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।