सूरजपुर जिले के 3 एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति

सूरजपुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी के द्धारा राज्यभर के 109 एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए थे जिसमें सूरजपुर जिले के 3 एएसआई दिनेश राजवाड़े, महेश्वर सिंह व बसंत गुप्ता को वरिष्ठता क्रम के आधार पर एसआई के पद पर पदोन्नति सूची में सम्मिलित किया गया है।
शुक्रवार पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने पदोन्नत हुए एएसआई दिनेश राजवाड़े, महेश्वर सिंह व बसंत गुप्ता के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत तीनों एसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सदैव पूर्ण निष्ठा, इमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। स्टार लगने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने पदोन्नत तीनों एसआई को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाए दी।
इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, एसआरसी प्रभारी अखिलेश सिंह व स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।