छत्तीसगढ

सूरजपुर पुलिस ने नाला के तेज बहाव में फंसे 6 लोगों को बचाया, मछली मारने के दौरान अचानक पानी बढ़ने से फंस गए थे ग्रामीण

सूरजपुर, 3 सितंबर। चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खालबहरा के कीरो नाला में बुधवार की सुबह 5 बजे गांव के 6 व्यक्ति क्रमशः रामचंद पण्डो, ज्वाला प्रसाद पण्डो, बिहारी लाल पण्डो, विकास पण्डो, रामजन्म पण्डो एवं रामसजीवन पण्डे मछली पकड़ने गए थे जहां नाला के बीच में स्थित टापू से मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक नाला में पानी बढ़ गया और मछली पकड़ने वाले सभी लोग पानी के तेज बहाव में घिर गए। जिसकी सूचना थाना प्रभारी चांदनी को मिलने पर हालात से *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल उपलब्ध बल व संसाधन के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव हेतु समुचित उपाय करते सभी को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी चांदनी शिव खुटे अपने जवानों के साथ तत्काल कीरो नाला पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव के बीच फंसे सभी व्यक्तियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस की इस तत्परतापूर्वक राहत व बचाव कार्य की सभी ने प्रशंसा की है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है।
इस दौरान थाना प्रभारी चांदनी शिव खुटे, प्रधान आरक्षक मानसिंह, आरक्षक रामप्रसाद, अशोक सोनवानी, हरीप्रसाद पैंकरा, सैनिक मुन्नीलाल सक्रिय रहे साथ ही गांव के हंसेलाल यादव, रामलाल पण्डो का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button