छत्तीसगढ

सोमवार सुबह से राजधानी में रिमझिम बारिश की फुहार दिनभर रहेगी…

रायपुर, 21 सितंबर। बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने और इसके साथ एक चक्रवाती घेरे के सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर बारिश की स्थिति बनी है। रविवार का दिन उमस भरा रहा जबकि रविवार देर रात यानी सोमवार की सुबह की शुरूआत राजधानी रायपुर में रिमझिम बारिश के साथ हुई। सुबह से लगातार बारिश हो रही है। पूर्वानुमान के अनुसार आज दिन भर राजधानी रायपुर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में अगले 2 से 3 दिन आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका बरेली, इलाहाबाद, पूरी और इसके बाद दक्षिण पूर्व दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button