छत्तीसगढ

स्कूल में प्रधान पाठक ने छत की हुक में गमछा डालकर की खुदकुशी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलान्तर्गत कोदोबतर पूर्व माध्यमिक स्कूल में प्रधान पाठक ने छत की हुक में गमछा डालकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधान पाठक ने स्कूल के कमरे में घटना को अंजाम दिया है।

घटना के समय वह स्कूल में अकेला था. हालांकि इस दौरान उसका ड्राइवर और एक व्यक्ति उनके साथ थे, जो घटना के समय किसी काम से गरियाबंद गए हुए थे. जैसे ही दोनों वापस लौटे तो उन्होंने प्रधान पाठक को फांसी पर लटके देखा।

थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि प्रधान पाठक बीते कुछ सालों से गरियाबंद में रह रहे थे। वह धमतरी जिले के हसदा खिसोरा का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि वह बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे, जिसको लेकर उनका इलाज भी चल रहा था। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button