स्तन बीमारियों की जानकारियों पर जनसामान्य व मीडिया हेतु संवाद का आयोजन
रायपुर। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के सर्जरी विभाग द्वारा 10 व 11 जनवरी को स्तन संबंधित बीमारियों के निदान व ईलाज पर राज्य स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्तन के विभिन्न रोगों पर राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध सर्जन्स अपने वैज्ञानिक शोध व व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
इस अधिवेशन के दौरान जनसामान्य, जनसम्पर्क एवं मीडिया से सम्बंधित लोगों के लिये जागरूकता हेतु आपसी संवाद का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम अधिवेशन के प्रथम दिन 10 जनवरी को संध्या 05 बजे चिकित्सा महाविद्यालय प्रांगण में स्थित नवनिर्मित स्व. अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में सम्पन्न होगा। इस संवाद में सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन प्रोफे. चिंतामणी, एम्स नई दिल्ली के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफे. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, अजमेर मेडीकल कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफे. डॉ. कुमकुम सिंह, नई दिल्ली के यू.सी. एम.एस. हास्पिटल के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नवनीत कौर और के. जी. एम. सी. लखनऊ के एंडोक्राईन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफे. आनन्द मिश्रा उपस्थित लोगों के प्रश्नों व शंकाओं का समाधान करेंगे। इसमें स्तन सम्बंधित गांठ, कैंसर, बेनाईन ट्यूमर्स, संक्रमण संबंधित बीमारियों सहित सभी समस्याओं पर उपयोगी जानकारियॉ साझा की जायेंगी। इस कार्यक्रम का संचालन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. मंजू सिंह एवं डॉ. संदीप चंद्राकर करेंगे।
वैज्ञानिक अधिवेशन के दौरान जनसाधरण के लिये इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। स्तन संबंधी विकारों की अक्सर चर्चा नहीं की जाती है और ज्यादातर छुपाया जाता है। स्तन कैंसर के बारे में कहा जाता है कि इसके रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय इसका शीघ्राताशीघ्र पहचान व निदान है। महिलाओं को इस संबंध में जागरूक कर कुछ सामान्य से जांच करके, जो वे स्वयं कर सकती है, इस खतरनाक बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है। इस आयोजन में उक्त विषय से संबंधित इन्ही जानकारियों के लिये सभी आमंत्रित है और प्रवेश निःशुल्क है।