स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया से किया विनम्र अपील- करोना वायरस के बारे में भ्रामक खबर न फैलाएं

0 छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं
0 कोरोना वायरस के बारे में 07712235091 या 9713373165 या हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर ले सकते हैं अपडेट
0 कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर रोजाना बुलेटिन 8 मार्च से
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने की खबर भ्रामक और अफवाह मात्र है। स्वास्थ्य विभाग मीडिया से विनम्र अपील करता है कि वे इस संबंध में पुष्ट खबर ही प्रकाशित-प्रसारित करें। विभाग आम लोगों से भी अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मार्च से रोज शाम को बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसे विभाग की वेबसाइट cghealth.nic.in पर प्रतिदिन अपलोड किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 104 या राज्य सर्विलांस इकाई के फोन नंबर 07712235091 या 9713373165 पर फोन कर या ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल कर भी कोरोना वायरस के संबंध में अपडेट लिया जा सकता है।