छत्तीसगढ

हथकरघा संघ ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में सहायता के लिए 21 लाख दिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मार्यादित रायपुर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सहायतार्थ इक्कीस लाख रूपए की राशि जमा कराई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने अनेक कदम उठाए हैं, राज्य में लाॅकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। राज्य शासन द्वारा मजदूरों, वेघरवार लोगों, प्रवासी मजदूरों सहित अन्य पीड़ित लोगों का हर संभव सहयोग और सहायता की जा रही है। इस कार्य में अनेक संस्थाओं, व्यक्तियों ने सहयोग देने कदम बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री ने हथकरघा संघ को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button