‘हरेली जोहर‘ का सांस्कृतिक आयोजन एक अगस्त को
रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसान और समस्त नागरिकों की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ का पारम्परिक ‘हरेली तिहार‘ के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं सांस्कृतिक साहित्यक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक अगस्त को ‘हरेली जोहार‘ कार्यक्रम महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में अयोजित किया जा रहा है।
संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने बताया कि आयोजन की शुरूआत सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास से होगी। सुबह 9 बजे ‘हरेली जोहार‘ यात्रा गांधी उद्यान से होते हुए संस्कृति विभाग के मुक्ताकश मंच पहुंचेगी। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी की जीवंत प्रदर्शनी होगी। इस अवसर पर 500 लोक नर्तक कलाकारों द्वारा, पारम्परिक वेशभूषा में वाद्य-यंत्रों एवं साज-सज्जा के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन, स्वागत दल, गेड़ी, करमा, सुआ, राऊत नाचा, पंथी नृत्य, गौरा-गौरी एवं अखाड़ा, गतका, बैल गाड़ी के साथ यात्रा का भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है।