छत्तीसगढ

हल्बा समाज ने 51 हजार और साहू समाज ने 7100 का चेक कलेक्टर को सौंपे

नारायणपुर। कोरोना आपदा के विरुद्ध संघर्ष में जिले के स्वंयसेवी संस्थान, सामाजिक संगठन एवं व्यक्तिगत दानदाताओं द्वारा दैनिक वेतनभोगियो एवं जरुरतमंदो की सहायता हेतु मुक्त हस्त से दान देने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में आज कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के समक्ष अध्यक्ष 18 गढ़ महासभा हल्बा समाज द्वारा 51 हजार तथा साहू समाज द्वारा 7100 रूपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई। मौके पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष अपना सहयोग देने आये समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण मानव समाज इस भयंकर महामारी से जूझ रहा है। ऐसे संकटकाल में हर व्यक्ति का यह पुनीत कर्तव्य है कि अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर परोपकार की भावना का परिचय देवें। इस संकट से निपटने के लिए हर प्रकार की मदद का स्वागत रहेगा। इस अवसर पर हल्बा समाज के भोलाराम बघेल, इंद्र प्रसाद बघेल, घनश्याम पात्र सहित साहू समाज के अजय साहू, अनिल साहू और वनीश साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button