छत्तीसगढ
हावडा-अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन का मणिनगर रेल्वे स्टेशन में ठहराव की सुविधा

रायपुर, 10 फरवरी। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा पश्चिम रेल्वे के अमदाबाद रेल मण्डल में स्थित मणिनगर” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली 02834/02833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन का “मणिनगर” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा आज दिनांक 10 फरवरी, 2021 से प्रदान किया गया है।
02834 हावडा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन “मणिनगर” रेल्वे स्टेशन में 11.45 बजे पहुचकर 11.47 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 02833 अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन “मणिनगर” रेल्वे स्टेशन में 00.25 बजे पहुचकर 00.27 बजे रवाना होगी।