छत्तीसगढ

पत्रकारिता की आड़ में वसूली भयादोहन पर पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही: प्रेस क्लब बिलासपुर

बिलासपुर, 10 जुलाई। लगातार मिल रही शिकायतो पर अब बिलासपुर प्रेस क्लब ने कड़ा रूप अपना लिया है, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा की अगुवाई में आज पत्रकारों ने रेंज के आईजी व पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर इस मामले में ज्ञापन सौपा है, वही कल कलेक्टर से मुलाकात कर इस मामले में ज्ञापन सौपा जाएगा। मालूम हो कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है, पर वर्तमान में आरोप है कि बिलासपुर में कुछ तथाकथित पत्रकार लंबे अरसे से शासकीय विभागों के खिलाफ खबरें छापने और दिखाने की धमकी देकर अधिकारियों और कर्मचारियों का भया दोहन कर रहे हैं, यही कारण कुछ पत्रकारों की वजह से पूरा पत्रकार बिरादरी बदनाम हो रहा है, जिसे लेकर पत्रकारों में गहरी नाराजगी है। इसी मुद्दे पर पिछले दिनों बिलासपुर प्रेस क्लब में हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि ऐसे पत्रकारों के खिलाफ स्वयं दूसरे पत्रकार आगे आकर कार्यवाही की मांग करेंगे ताकि पत्रकारिता का हिस्सा बन चुके ऐसे लोगो को अलग किया जा सके। इसी निर्णय को अपनाते हुए स्वयं बिलासपुर प्रेस क्लब ने आज आई जी को ज्ञापन सौंपते हुए फर्जी एवं भयादोहन करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की वकालत की है।

बिलासपुर प्रेस क्लब ने स्पष्ट किया कि ऐसे पत्रकारों के साथ बिलासपुर प्रेस क्लब का कोई संबंध नहीं है और ना ही बिलासपुर प्रेस क्लब ऐसे पत्रकारों के पक्ष में खड़ा होगा। पत्रकारिता की आड़ में डर का उद्योग खड़ा करने वाले ऐसे पत्रकारों के खिलाफ पीड़ित पक्ष शिकायत करने से डरता है लिहाजा बिलासपुर प्रेस क्लब ने ऐसे पत्रकारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही आश्वस्त किया गया है कि बिलासपुर प्रेस क्लब ऐसे पत्रकारों का कभी समर्थन नहीं करेगा। बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा और सचिव वीरेंद्र गहवाई के साथ बड़ी संख्या में पत्रकारों ने आईजी से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button