छत्तीसगढ

150वीं महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर रायपुर स्टेशन पर ली स्वच्छ्ता शपथ, किया श्रमदान

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल रायपुर रेल मंडल के रायपुर में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर रायपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए तत्पश्चात सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। दुर्ग भाटापारा तिल्दा नेवरा भिलाई पावर हाउस बालोद दल्लीराजहरा सहित सभी स्टेशनों पर महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सभी स्टेशनों पर श्रमदान, स्वच्छ्ता स्वच्छता कार्यक्रम पौधारोपण किया गया।

इस दौरान कई सामाजिक संगठनों संत निरंकारी संगठन गायत्री परिवार सुलभ इंटरनेशनल आवा में हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी तिलक भारती स्कूल के स्कूली बच्चे रायपुर रेल मंडल के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा भी भाग लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने सभी को शपथ दिलाई कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सामाजिक संगठनों अधिकारियों कर्मचारियों को 150वीं महात्मा गांधी जी की जयंती की शुभकामनाएं दी सभी को कहा कि आज महात्मा गांधी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम हमारे परिसर हमारे समाज हमारी कॉलोनियों हमारे कार्यालय परिसरों सार्वजनिक स्थलों पर सफाई को महत्व देंगे गंदगी मिटाने का सबसे आसान तरीका है कि गंदगी को हो नहीं ना दिया जाए और अपने कचरे के प्रति जिम्मेदार बने 150 वी जयंती से रायपुर स्टेशन पर पीले रंग के डस्टबिन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन दिनों का उपयोग प्लास्टिक के कचरे को फेंकने के लिए किया जाएगा कैरी बैग्स के स्थान पर कपड़े या जूट, इको फ्रेंडली बैग्स का यूज़ करें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें तभी महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही सभी सामाजिक संगठनों ने अपने अपने उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया सभी का सार समाज में फैले प्रदूषण को मुक्त करना रहा।
इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक खाने से हमारे जानवरों को किस प्रकार नुकसान हो रहा है और उसके द्वारा हमारे समाज में प्लास्टिक का जहर फैलता जा रहा है अतः यथासंभव प्लास्टिक का उपयोग ना करें सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता बंद कर दें। इस अवसर पर सभी प्रमुख स्टेशनों पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button