छत्तीसगढ

ऋचा जोगी ने उठाये सवाल, CMHO द्वारा मिडिया में जारी किया गलत व अधूरा मेडिकल बुलेटिन

बिलासपुर। जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी की स्थिती को लेकर फ़िर सरकारी ताकतों ने अपने प्रभाव और दबाव का खेल खेलना चालू कर दिया है। जिसका जिता जागता सबूत कल रात को पहली बार CMHO द्वारा रात 9 बजे मिडिया में जारी उनका गलत और आधा अधूरा मेडिकल बुलेटिन है। ये आरोप छोटे जोगी अमित की पत्नी ऋचा जोगी ने लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा  एक दिन पुर्व सुबह अपोलो मे एक ऐसी स्थिती उत्पन्न हुई जब कुछ देर को ऐसा लगा की उस वक़्त जिस बेहोशी की हालत मे अमित जोगी थे उन्हे उसी हालत मे डिस्चार्ज किया जाएगा।

सभी जाँच की रिपोर्ट बाद में जब आयेंगी तब उनका इलाज़ किया जाएगा। जिस पर बाद मे प्रबंधन ने ये कहा की ये हमारे संज्ञान मे नही है और अमित जोगी जी को अभी दवाईयों का हाई डोस दिया जा रहा है इस स्थिती मे उन्हे डिस्चार्ज करने की बात कोरी अफवाह है। किन्तु रात मे अचानक एक अधूरा मैडिकल बुलेटिन जारी करना दबाव और किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। जिसपर अपने पति की जान से होते खिलवाड़ को रोकने ऋचा जोगी ने CMHO को एक पत्र जारी किया।

ऋचा अमित जोगी ने कहा की सुबह समाचार पत्रों के माध्यम से पता लगा की CMHO ने अमित जोगी जी का मैडिकल बुलेटिन जारी किया है। अब ये किसके दबाव मे किया जा रहा है इस सवाल का जवाब CMHO को देना है । किसके दबाव मे रातों रात एक गलत और आधी अधुरी जानकारियो के साथ सी एच एम ओ द्वारा मिडिया ट्रायल करवाने एक मैडिकल बुलेटिन जारी किया गया।

ऋचा जोगी ने कहा की हमने CMHO से अमित जोगी के जारी इलाज़ से जुडे 7 प्रशन लिखित मे किए हैं। उसपर संतोष प्रद जवाब ना मिलने पर इनपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस आशय का एक पत्र प्रबंधन को दे दिया गया है।

ऋचा जोगी ने सवाल उठाते हूए कहा की अगर रिपोर्ट समान्य थी तो bp ऑर seizer की दवाईयों मे वृद्धि क्यूँ की गई? जो anti sezier दवाईया दी जा रही हैं उनके साइड इफेक्ट्स क्या क्या हैं? कल जो उरिन कल्चर की जांच की गई है उसकी रिपोर्ट आई है ? श्री अमित जोगी को active hepetitise B है क्या उसकी रिपोर्ट आई है? खून की जांच में sodium/potassium की मात्रा की रिपोर्ट आई उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया ? कल श्री अमित जोगी जी कुछ भी खाना खाने में समर्थ थे पानी भी पीने में उल्टी की शिकायत आ रही थी लगातार चक्कर और बेहोशी की शिकायत भी की गई थी जिस पर इंजेक्शन भी दिया गया उसकी जानकारी का उल्लेख क्यों नहीं किया गया? क्या कल ऐसी स्थिति में भी अमित जोगी को अपोलो प्रबंधन द्वारा डिस्चार्ज किया जा रहा था?

ऋचा जोगी ने इन सभी सवालो के साथ कहा की अमित जोगी को ना ही पूरी तरह से होश आया है, ना ही उनकी सारी रेपोर्ट, उसके बाद तीन गुना दवाई देने से उन दवाओ के कई साइड अफेक्ट भी चालू हो गए हैं जिससे दो दिनो से अमितजी जूझ रहे हैं। जिसकी शिकायत भी लगातर हमारे द्वारा की जा रही है। उसके बाद भी इस प्रकार का मेडिकल बुलेटिन जो उन्हे समान्य भी बताता है और उनकी दवाओ मे तिन गुना वृधी करने के कारण को भी नही दर्शाता है ये अपने आप मे एक गंभीर अपराध है। भारत का संविधान हर व्यक्ति को उसकी स्वास्थ एवं चिकितसा को उसका निजी मामला मानती है। फ़िर भी प्रबंधन इस प्रकार का काम किसके दबाव मे कर रहा है ये दुखद है।

ऋचा जोगी ने आरोप लगाते हूए अनुरोध भी किया और कहा की राजनितिक दाँव पेचो और जोगी परिवार से दुश्मनी निभाने के चक्कर मे मेरे पति की जान से खिलवाड़ ना करें। मैडिकल बुलेटिन जारी करने वाले और उनपर दबाव डालने वाली ताकतें मानवता को शर्मसार ना करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button