राष्ट्रीय

नई दिल्‍ली, 1 जुलाई। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच संबंधों की एक बानगी गुरुवार को राष्ट्रीय डाक्टर दिवस पर नजर आई। भारत में अफगानिस्‍तान के राजदूत फरीद मामुंदजई का एक ट्वीट देशवासियों के दिल को छू गया। फरीद मामुंदजई ने गुरुवार को एक भारतीय डॉक्‍टर की दरियादिली की जमकर तारीफ की। इस पर उनके भारतीय प्रशंसकों ने उन्‍हें अपने शहर आने का न्‍योता दिया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफगानिस्‍तान के राजदूत को गुजरात के हरिपुरा गांव जाने की सलाह दी।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में अफगान राजदूत से कहा कि आप बलकौर सिंह ढिल्लों के हरिपुरा भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए। वह भी अपने आप में इतिहास समेटे हुए है। मेरे देश के एक डॉक्टर के साथ का आपने जो अनुभव शेयर किया है वो भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है। इसके तुरंत बाद अफगानिस्‍तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने ट्वीट कर अपने ही अंदाज में जवाब दिया…

अफगान राजदूत ने कहा- अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, आप उन्हें हमेशा नहीं देखते लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा मौजूद रहते हैं। भारतीयों और अफगानों के संबंधों की कहानी। समय देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद। यह इस पुरानी और गहरी दोस्ती का एक और उदाहरण है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button