छत्तीसगढ
पूर्व प्राचार्य गौरीशंकर व्यास का निधन, उनकी अंतिम यात्रा आज 3 बजे

रायपुर, 23 नवबंर। बूढापारा निवासी और बीपी पुजारी स्कूल के पूर्व प्राचार्य गौरीशंकर व्यास ( मन्नी भैया) का आज देर रात निधन हो गया। वे श्रीगोपाल, राधेश्याम और रविशंकर व्यास के भाई तथा उमाशंकर, नरेंद्र रामगोपाल, देवेंद्र और कृष्णगोपाल व्यास के चाचा थे।
उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे बूढापरा स्थित निवास से निकल कर मारवाड़ी श्मशान जाएगी।
वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
भगवान मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे….
ओम शांति