छत्तीसगढ

26 फरवरी से साइंस कॉलेज मैदान में होगा 7 दिवसीय स्वदेशी मेला, 20 राज्यों के लगेंगे स्टॉल

रायपुर, 19 फरवरी। प्रतिवर्ष नियमित रूप से आयोजित होने वाला राजधानी वासियों का बहुप्रतीक्षित स्वदेशी मेला आगामी 26 फरवरी से साइंस कॉलेज मैदान प्रारंभ हो रहा है।आयोजन की तैयारियों के पहले चरण में आज प्रस्तावित मेला स्थल का आज गुरुवार के दिन विधि-विधान से भूमि-पूजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जन-जन में स्वदेशी की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) द्वारा प्रदेश के नगरों में स्वदेशी मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 27वां मेला प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित होगा है। विगत कई वर्षों से स्वदेशी मेला बीटीआई मैदान शंकर नगर में आयोजित होता रहा था परंतु इस बार साइंस कॉलेज मैदान में यह आयोजन संपन्न होगा।
भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि 26 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले इस 7 दिवसीय मेला में कश्मीर,पंजाब,हिमाचल,उत्तर प्रदेश,तमिलनाडु,आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित देश के लगभग 20 राज्यों के व्यापारी अपना स्टॉल लगाएंगे तथा स्वदेश में निर्मित वस्तुओं की बिक्री करेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। इस दौरान कोरोना संकट को देखते हुए आयोजन में सावधानियां भी बरती जाएंगी। मेला में मास्क लगाकर ही प्रवेश किया जा सकेगा।
भूमि पूजन अवसर पर संगवारी फाउंडेशन के निदेशक जगदीश पटेल,पार्षद अमर बंसल, विज्ञान प्रौद्योगिकी संस्थान छत्तीसगढ़ पूर्व डायरेक्टर जनरल मुकुंद मोहन हमबर्डे,बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी पांडे,
अमरजीत सिंह छाबड़ा,पार्षद राजियन ध्रुव, स्वदेशी मेला सह ससंयोजक विवेक वर्धन,कन्हैया महतो,प्रकाश ठाकुर,रोहित साहू,नवीन शर्मा, आशु चंद्रवंशी, अनुराग अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता,जीआर जगत, राम प्रजापति,गुंजन प्रजापति,दिग्विजय भाखरे,सुधीर फौजदार, रेखा शर्मा,निधि झा,राहुल हरितवाल,गोविंदा गुप्ता,राहुल देव,राजमोहन बाग,अजय पाठक,जयेश पंचाल तृप्ति चौहान,कल्पना चाकी,धर्मेंद कौशिक, सिद्धार्थ जैन,अब्दुल सलाम,ऋषिकांत सिन्हा, हेमलता देवांगन,चितरंजन सिंह ठाकुर,रंजना महतो,संगीता चौबे,शुष्मा झा,चंद्रकली छत्रिय, अश्विन प्रभाकर,होरीलाल साहू,शकुंतला श्रीवास, दिव्यांशी शर्मा,दिनेश साहू,
गिरधारी सागर, दीपिका सोनी, नीता तनखिवाले, अर्चना वोरा, प्रिया भगत, सरिता ध्रुव, मालती माहुले दीपमाला सोंगड़े, सुहास देशपांडे, रामकुमार वर्मा दीपांशु चाकी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button