छत्तीसगढ

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण देने कवासी लखमा पहुंचे हरियाणा, वहां पहुँचकर cm मनोहर लाल खट्टर को महोत्सव में शामिल होने का दिया न्यौता

रायपुर। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचे, जहां वे वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में आगामी 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों को इस आयोजन में भेजने का अनुरोध भी किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का निमंत्रण देने का जिम्मा राज्य के मंत्रियों को सौपा हैं। इसी कड़ी में मंत्री श्री कवासी लखमा हरियाणा राज्य के दौरे पर है। इस मौके पर श्री लखमा ने मुख्यमंत्री श्री खट्टर को छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल की संस्कृति, पर्यटन और विकास से भी अवगत कराया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button