अन्य ख़बरें
3 चरणों मे होंगे पंचायत चुनाव, 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान, अभ्यर्थियों को साक्षर होना जरूरी
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज सोमवार को पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य में 3 चरणों में मतदान होगा। वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में 30 दिसम्बर को अधिसूचना जारी होगी। 6 जनवरी तक नामांकन होगा। 7 जनवरी को समीक्षा होगी। 9 जनवरी तक नाम वापसी। 9 को ही प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन भी 9 को ही होगा। चुनाव 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को होगा। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र जारी किए जाएंगे। पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होगा। मत पत्रों में फोटो नहीं होगी। नोटा का ऑप्शन नहीं होगा। अभ्यर्थियों को साक्षर होना जरूरी है।