संकेतो को लाल अवस्था में पार करने से बचने के उपायों पर संगोष्ठी
रायपुर। वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता उत्पल डे (परिचालन)/ रायपुर की अध्यक्षता में आज संयुक्त चालकदल एवं गार्ड बुकिंग लॉबी बीएमवाई में संकेतो को लाल अवस्था में पार करने से बचने के उपायों पर एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर, भाटापारा एवं भिलाई के लगभग 117 विद्युत एवं डीज़ल चालक, सहचालक एवं गार्ड उपस्थित थे जो कि विभिन्न अधिकारियों एवं वक्ताओं के विचारों से लाभांवित हुए। संगोष्ठी में सम्मलित चलकर्मियों को लाल अवस्था वाले सिगनल पहुँचने के पूर्व आने वाले संकेत पर विशेषत: सतर्क हो जाने, लाल अवस्था को बार-बार पुकारने एवं आपातकालीन ब्रेक लगाने तैयार रहने को कहा गया जिससे की संकेत को लाल अवस्था मे पार होने से बचा जा सके।
इसके अतिरिक्त चलकर्मियो को तनाव मुक्त रहने, कार्य पर आने के पूर्व पर्याप्त विश्राम करने, ट्रेन चलाते समय सतर्क रहने एवं संरक्षा संबंधित सभी नियमों का पालन करने हेतु परामर्शित किया गया। इस अवसर पर संरक्षा संबन्धित विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस सरंक्षा संगोष्ठी मे डा. आर सुदर्शन वरिष्ठ मंडल सरंक्षा अधिकारी, विशेष रूप से उपास्थित रहे।