छत्तीसगढ

4 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन अब 3 मई तक चलेगी

रायपुर। आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल तक किया जा रहा था।
जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। अब ये गाड़ियां 03 मई तक चलाई जाएगी जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

1) 00875/00876 दुर्ग -छपरा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को तथा छपरा से 01 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है । यह गाड़ी अब बिलासपुर होकर चलेगी।

2) 00873/00874 दुर्ग -अम्बिकापुर – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तथा अम्बिकापुर से 03 मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है ।

3) 00871/00872 दुर्ग – कोरबा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग एवं कोरबा से दिनांक 03 मई तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा स्टेशनों में दिया गया है ।

4) 00881/00882 इतवारी – टाटानगर – टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी इतवारी से दिनांक 02 मई तक प्रतिदिन तथा टाटानगर से दिनांक 03 मई तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है। इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

रेल प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध करता है आपके द्वारा पार्सल ट्रेनों के द्वारा भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है एवं आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग हेतु मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं उनका फोन नंबर 9752 877995 इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 एवं मुख्य पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button