छत्तीसगढ

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास के शासी परिषद की बैठक आयोजित, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण को प्राथमिकता

रायपुर। रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री तथा कृषि, पशुपालन, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के रेडक्राॅस सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला खनिज न्यास के नवीन कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इस योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण अभियान को प्राथमिकता दी गई है।
बैठक में शासी परिषद के अनुमोदन की प्रत्याशा में स्वीकृत मुख्यमंत्री सुपोषण, गौठान समितियों, मासिक मानदेय स्वीकृत करने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। बैठक में जानकारी दी गई की रायपुर जिला खनिज न्यास को अभी तक 89 करोड़ 73 लाख रूपये का आवटन प्राप्त हुआ है। जिसमें से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 14 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि भी शामिल है। निधि के माध्यम से अभी तक 77 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है तथा 766 कार्य स्वीकृत किये गये है। इसमें से 664 कार्य पूरे हो गये है तथा 102 कार्य प्रगति पर है। उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में 11 क्षेत्रों में 645 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 551 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 94 कार्य प्रगति पर है। अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में 102 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 95 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 7 कार्य प्रगति पर है।
बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन के लिए 408 ग्राम पंचायतों को 30 हजार रूपये के मान से राशि का अनुमोदन किया गया। 249 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एल.पी.जी. गैस कनेक्शन एवं चुल्हा प्रदान करने तथा 51 गौठान समितियों को 10-10 हजार रूपये की मानदेय राशि अनुमोदन किया गया।
बैठक में वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2019-20 के लिए मातृ-शिशु अस्पताल कालीबाड़ी रायपुर जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुंिढ़यारी, भनपुर, राजातालाब, भाटागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा में चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टाॅफ के साथ चिकित्सिक उपकरण को कार्ययोजना में जोड़ा गया। इसी तरह 9 पोस्ट मेट्रिक तथा पी.एम.टी आदिवासी छात्रावासों में लाईबे्ररी की स्थापना के लिए 36 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। 91 शासकीय प्राथमिक शाला, 107 पूर्व माध्यमिक शाला, 32 उच्चतर माध्यमिक शाला में 265 शिक्षकों की व्यवस्था करने की स्वीकृति प्रदान किया। जिले में संचालित 100 गौठानों में ट्रेविस स्थापना, चारागाह विकास, तार घेरा, बोर आदि को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह 1411 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन, 658 केन्द्रों में सुपोषण वाटिका और 1200 केन्द्रों में वाॅटर फिल्टर लगाने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाईड लाईन के अनुसार अब अधोसंरचना के स्थान पर सेवा कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तारतम्य में आदिवासी छात्रावासों में लाईबे्ररी की स्थापना को सराहनीय कदम बताया।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने बताया कि रायपुर जिले के बनचरौदा एवं बैहार आदि जैसे अनेक गौठान माॅडल रूप से बन रहें है। इसके कारण पशुओं द्वारा सड़कों में यातायात में व्यवधान डालने के कार्य में भी काफी कमी आई है।
बैठक में श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया, विधायक सर्व श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, कुलदीप जुनेजा, बलौदाबाजार जिले के विधायक श्री प्रमोद शर्मा तथा शासी परिषद के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

न्यूमैटिक प्लांटर का होगा प्रदर्शन

फरवरी से रायपुर के तुलसी बाराडेरा में शुरू हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले में आधुनिक तकनीक पर आधारित बीज बुवाई उपकरण न्यूमैटिक प्लांटर का प्रदर्शन किया जाएगा।
एयर सक्शन आधार पर कार्य करने वाले इस प्लांटर से पौधे से पौधे एवं कतार से कतार की दूरी को सटीकता के साथ समान रखा जा सकता है और बीज की समुचित गहराई पर बुवाई की जा सकती है। यह एक समय पर एक ही बीज का रोपण करता है, जिससे मूल्यवान बीज की खपत मंे कमी आती है और फसल उत्पादकता बढ़ती है। न्यूमैटिक प्लांटर से प्रति एकड़ डेढ़ से दो किलो ग्राम तक बीज की बचत होती है। इससे मक्का, चना, सोयाबीन, सूरजमूखी, मूंगफल्ली, उरद, मूंग, सरसों एवं अन्य फसलें ली जा सकती है।
प्रमुख सचिव कृषि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मनिन्दर कौर द्विवेदी ने बताया कि मेले में कृषि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अनेक नये एवं आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां अनुदान पर किसानों को कृषि उपकरण विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इच्छुक किसान मेले में खसरा, बी-1, परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, बिजली का बिल छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लाकर स्टाॅल के माध्यम से ही कृषि उपकरणों का अनुदान के लिए बुकिंग करा सकतें है।

जिला स्तरीय मैराथन दौड़ 25 फरवरी को परसदा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 25 फरवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे से परसदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अटल नगर में किया जाएगा। यह मैराथन प्रतियोगिता ओपन होगी, इसके साथ ही विकास खण्ड़ स्तर से चयनित धावक जिला स्तर पर भाग ले सकेंगे।
सहायक सचालक खेल एवं युवा कल्याण रायपुर ने बताया कि जिला स्तर पर मैराथन दौड़ की दुरी पुरुष वर्ग के लिए 20 कि.मी. एवं महिला वर्ग के लिए 10 कि.मी. होगी। जिला स्तर पर रायपुर जिले के निवासी, अध्ययनरत और कार्यरत प्रतिभागी मैराथन में भाग ले सकेगें। जिला स्तर पर भाग लेने वाले विकासखण्ड से चयनित खिलाड़ियों के भोजन व्यवस्था आयोजन स्थल पर खेल विभाग द्वारा की जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम से बीसवां स्थान प्राप्त करने वाले धावक राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लेने के लिए पात्र होगें। जिला स्तर पर महिला एवं पुरूष विजेता धावकों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। प्रथम पुरस्कार 5000 रूपये, द्वितीय 2500, तृतीय 1500, चतुर्थ 1000, पांचवा 500 रूपये और छटवां से दसवां 250 रूपये प्रदान किये जाएगें। इस मैराथन प्रतियोगिता में सीधे भाग लेने वाले खिलाड़ियो को निवास प्रमाण पत्र, अध्ययनरत तथा कार्यरत होने की स्थिति में संस्था प्रमुख का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button