6 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई गई कृमिनाशक दवा

रायपुर। 8 अगस्त यानी आज राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस पर जिले के 1 से 19 साल के 6 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा ।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज ग्राम ढनढनी में आंगनबाड़ी के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की।इस दौरान बच्चों के साथ उन्होंने खुद भी कृमिनाशक दवा खाई।
एसपी नीतू कमल भी इस दौरान मौजूद थीं। उन्होंने इस दौरान आंगनबाड़ी परिसर में पौधरोपण भी किया।
कार्तिकेय गोयल ने कहा कि छोटे बच्चे नासमझ होते हैं इसलिए घर के बड़ों को उनको साफ सफाई का महत्त्व समझाना होगा। छोटे बच्चे खेलते वक्त कई बार मिट्टी खा लेते हैं ,बाहर नंगे पैर घूमने के दौरान भी उनको कृमि का संक्रमण हो सकता है। इसलिए हम बड़ों का फर्ज है कि उनको निर्धारित समय में कृमि नाशक दवा खिलाएं।उन्होंने कहा कि हर 6 माह में बच्चों कोकृमिनाशक दवा खिलानी चाहिये । स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसीलिए 6-6 माह के अंतराल में यह मिशन चलाया जाता है ताकि कृमि के संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के एल बंजारे ने कृमि से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। गाँव के सरपंच पाक दास मानिकपुरी ने सभी ग्राम वासियों से अपने बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने की अपील की
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ,नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार,डीपीएम सृष्टि मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।