छत्तीसगढ
9 अप्रैल, 2021 से रायपुर स्टेशन से संचालित स्पेशल मेमू ट्रेनों का पुनः प्लेटफार्म 01-ए से संचालान

रायपुर, 8 अप्रैल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन के रायपुर यार्ड (पश्चिम) किलोमीटर 829/32-36 में बॉक्स पुशिंग का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिसके फलस्वरूप रायपुर स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ियों के प्लेटफार्म में जो आंशिक परिवर्तन किया गया था उसे पुनः परिचालन दिनांक 09 अप्रैल, 2021 से किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 2,3 पर आने-जाने वाली मेमू स्पेशल गाड़ियों को पुनः प्लेटफार्म नंबर 1-ए संचालित किया जाएगा । गाड़ी संख्या 08703 (रायपुर- दुर्ग), 08710/08705 (डोंगरगढ़ –रायपुर- दुर्ग), 08816/08815 (केवटी –रायपुर- केवटी), 08717 (रायपुर- दुर्ग), 08709 (रायपुर- डोंगरगढ़ ) को प्लेटफार्म नंबर 2,3 के स्थान पर प्लेटफार्म नंबर-1A से संचालित किया जाएगा।