छत्तीसगढ़ में मॉनसून की सक्रियता बढ़ी, अब होगी झमाझम बारिश
रायपुर, 22 जून। प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ चुकी है। इस बार छत्तीसगढ़ में मौसम अपने समय से एक-दो दिन पहले दस्तक जरूर दी है लेकिन खण्ड में। मौसम विज्ञानी का मानना है कि मॉनसून खण्ड जरूर है लेकिन अब भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा की माने तो दो-तीन सिस्टम छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित करने वाली है। इसमे एक द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण पंजाब, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तर तटीय उड़ीसा और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी होते 0.9 किलो मीटर ऊंचाई पर स्थित है। दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है और तीसरा चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
एचपी चंद्रा न कहा कि, इन मौसमी तंत्र को देखते हुए कल दिनांक 21 जून से ही प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है फिर भी मध्य और दक्षिण क्षेत्र में तापमान में गिरावट संभावित है। समय से पहले मानसून के आने से खेती किसानी पर इसका बेहतर प्रतिसाद देखने को मिलेगा। अमूमन सरगुजा क्षेत्र में बारिश की कमी रहती थी लेकिन इस बार मॉनसून इस जगह मेहरबान होने के कारण खेती किसानी अच्छे होने के आसार दिखेंगे।