रायपुर। नगर पंचायत माना केम्प में परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई। माना नगर पंचायत की परिषद बैठक में वार्ड क्रमांक 12 में नवनिर्मित मांगलिक भवन का नामकरण हुआ। मांगलिक भवन का नाम महापुरुष ‘स्वामी विवेकानंद’ पर रखना तय किया। दरअसल, नाम तय होने से पूर्व सभी से रायशुमारी की गई, उसके बाद पूर्ण बहुमत से स्वामी विवेकानंद का नाम पारित किया गया। इसी ख़ुशी में वार्डों के पार्षदगण को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। इस निर्णयक लिए सभी पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवती को आभार जताया। ये जानकारी उपाध्यक्ष संजय यादव ने दी।