किन्नरों ने मनाया आजादी पर्व: लैंगिक विविधता को समझने से ट्रांसजेंडर को मिलेगी समाज में स्वीकार्यता
रायपुर, 15 अगस्त। रायपुर कलेक्ट्रेट गार्डन में आज तृतीय लिंग समुदाय के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने 40 तृतीय लिंग व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रगान किया।
राष्ट्रगान के बाद शैली राय तृतीय लिंग व्यक्तियों के अनुकंपा नियुक्ति में समावेश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से हमारे कम्युनिटी को नौकरी के अवसर खुलेंगे और समुदाय का आर्थिक सशक्तिकरण होगा।
विद्या राजपूत इस महामारी के संकट में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी, इमरजेंसी सर्विस, शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामना की।
भैरवी रवि अमरानी के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से समुदाय में उत्साह का माहौल बना और देशभक्ति गानों से कलेक्टर गार्डन गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में रॉबिन हुड आर्मी संस्था के द्वारा समस्त तृतीय लिंग व्यक्तियों को सुखा राशन का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग संस्था छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति, रायपुर द्वारा किया गया।