छत्तीसगढ

पूर्व प्रधानमंत्री, युवा हृदय सम्राट एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर गृहमंत्री ने पुष्पांजलि देकर किया नमन

रायपुर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री, युवा हृदय सम्राट एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के जयंती पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने अपने कार्यों और देशहित में लिये फैसलों से देश की जनता के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।
गृहमंत्री श्री साहू ने कहा है कि राजीव गांधी की पहल पर भारत में दूरसंचार क्रांति आई। 1984 में भारतीय दूर संचार नेटवर्क की स्थापना, गाँव में पी.सी.ओ लगना और एम.टी.एन.एल. की स्थापना भी इन्ही के दौर में पूरी हुई। उनकी पहल से शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में और प्रगति हुई। उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की। उन्होंने कम्प्यूटर तक आमजन की पहुंच को आसान बनाने के लिए कम्प्यूटर उपकरणों पर आयात शुल्क घटाने की पहल की। वे भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे। पंचायतीराज संस्था उनकी सबसे बड़ी देन में से एक है। गांवों को मजबूत करना और उन्हें सशक्त बनाना उनका उद्देश्य था।
गृहमंत्री श्री साहू ने कहा है 20 अगस्त को उनकी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन उनके खाते में अंतरण किया है। राजीव गाँधी जी की सोच के अनुरूप राज्य सरकार किसान साथियों से किये गए वादों को अवश्य पूरा करेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button