राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए होगी आवास व्यवस्था

रायपुर, 1 सितंबर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्तमान में कोविड -19 संक्रमण की स्थिति में परिवहन एवं बस संचालन के साथ आवास व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा जेईई 01 से 06 सितम्बर तक प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं द्वितीय दोपहर 12:00 से 6:00 बजे तक सम्पन्न होगी। इसमे शामिल होने आने परिक्षार्थियो के लिए वाहन एवं आवास के लिए व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उनके रात्रि में ठहरने के लिए आवास हेत अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस तारतम्य में बालको के आवास व्यवस्था हेतु जीवन लाल टंडन अधीक्षक, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास, आदिवासी विकास विभाग रायपुर परिसर डी.डी. नगर रायपुर 99770 81415, छगन लाल भारती आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास, विकास विभाग, 90098-17345, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास, रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर, रायपुर, श्री पति असगर अधीक्षक, आदिवासी विकास विभाग, रायपुर, 96858-61204, आदिम जाति कल्याण विभाग,छात्रावास पेंशन बाड़ा परिसर रायपुर में व्यवस्था की गई है।
इसी तरह बालिकाओं की आवास व्यवस्था हेतु श्रीमती मंजूलता तिवारी, अधीक्षक, आदिवासी विकास विभाग, रायपुर, 62619-05007, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास बालिका,प्रयास हास्टल गुढ़ियारी, श्रीमती सुकदेवे, अधीक्षक, आदिवासी विकास विभाग, रायपुर, 96854-58730 आदिम जाति कल्याण विभाग,छात्रावास बालिका, शंकर नगर, श्रीमती आरती निकोसे अधीक्षक, आदिवासी विकास विभाग,रायपुर, 83192-83128, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास बालिका, कालीबाड़ी रायपुर और श्रीमती अर्चना बंघेल अधीक्षक, आदिवासी विकास विभाग, रायपुर, 97530-49532, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास बालिका, रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर,रायपुर को नियुक्त किया गया है। उक्त प्रभारी अधिकारीयो के समन्वय के लिए ताकेश्वर देवांगन सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, मो.नं. 94060 47400 को नियुक्त किया गया है।