‘बाई-कार्ट’ का कमजोर चोंगा ओढ़कर भागते नजर आए bjp प्रवक्ता: विकास तिवारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा का मीडिया विभाग कितना कमजोर है, ये डिवेट में देखने को मिला, जहां भाजपा प्रवक्ता ‘बाई-कार्ट’ का कमजोर चोंगा ओढ़कर भागते नजर आए।
ये आरोप कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी का है जिन्होंने मोदी-शाह सेना पर तंज कसते हुए कहा, कितने दुर्बल, निर्बल, लाचार, कमजोर हो गये है प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ ईकाई के मीडिया विभाग के प्रवक्तागण।
उन्होंने कहा बहुत दिनों के बाद टीवी पर डिवेट में भाग लिया, जहां कांग्रेस प्रवक्ताओं के साथ तार्किक चर्चा में bjp प्रवक्ता अपना तथ्य रखने में असमर्थ व लाचार दिखे तो उन्होंने “बाई-कार्ट” का ड्रामा करते हुए निकल गए। विकास ने कहा कि अगर मेरे द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री या भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ अभद्र, तथ्यहीन, बिना सबूत के बात कही गई होगी तो मैं भाजपा के मीडिया विभाग को खुली चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ धारा 499 और 500 के तहत मुकदमा दर्ज करने का हिम्मत जरूर दिखाएं, पर ये “बाई-कार्ट” का कमजोर चोंगा ओढ़कर न भागे।