छत्तीसगढ

विकास ही भाजपा की पहचान: कौशिक, स्व. भीमा मंडावी के सपने को हमें पूरा करना होगा: नेताम, हमारी जीत स्व. भीमा मंडावी को समर्पित: उसेंडी

दन्तेवाड़ा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बारसूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को आप सभी ने करारा जवाब दिया है, इस चुनाव में भी कांग्रेस को करारा जवाब दें। चावल, चना वितरण की योजना हम सबकी अस्मिता से जुड़ी योजना थी, लेकिन कांग्रेस ने इस योजना का मजाक उड़ाया है। इस विकास विरोधी सरकार को जवाब देने का इससे अच्छा अवसर नहीं आ सकता है। यह सरकार चीर निंद्रा में लीन है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि नक्सली हिंसा में हमने अपने जॉबाज साथी स्व.भीमा मंडावी को खोया हैं। जो क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा संवेदनशील रहे हैं। हमें स्व. भीमा मंडावी के अधूरे सपने को पूरा करने भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को जीताना होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा यह चुनाव सत्य और असत्य के बीच का चुनाव है। भाजपा हमेशा सत्य के साथ ही खड़ी है और जनमानस ने सत्य के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। हमारी जीत स्व. भीमा मंडावी को समर्पित है। पूरे क्षेत्र में मिल रहे समर्थन से ये निश्चित हो गया है कि भाजपा के नितियों को आम जन का समर्थन है। बारसूर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोटर बाइक रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में भाजयुमो शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ,पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, राजाराम तोड़ेम, देवलाल दुग्गा, कमल चन्द भंजदेव व भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सोनी, रामकृष्ण रेड्डी, शिवकुमार नाग, भुनेश्वर भारद्वाज सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button