कर्नाटक हाईकोर्ट में ट्विटर के प्रबंध निदेशक की याचिका पर सुनवाई आज, फर्जी वीडियो चलाने का आरोप कर्नाटक हाईकोर्ट में ट्विटर के प्रबंध निदेशक की याचिका पर सुनवाई आज, फर्जी वीडियो चलाने का आरोप

बेंगलुरू, 5 जुलाई। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर एमडी मनीष माहेश्वरी के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी। माहेश्वरी पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में एक बुजुर्ग की कथित पिटाई और उसकी दाढ़ी काटे जाने के मामले में ट्विटर पर फर्जी वीडियो चलाने का आरोप है। बता दें कि इन दिनों ट्विटर के साथ भारत में तकरार चल रही है। हालांकि इसके लिए सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय संबंंधित संसदीय समिति ने समन भेजा था और ट्विटर से सवाल-जवाब किया था।
बता दें कि हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है और पुलिस को उनसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करने का आदेश दिया है, लेकिन पुलिस उन्हें थाने में बुलाकर पूछताछ करना चाहती है। मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली में भी एडवोकेट आदित्य सिंह देशवाल ने कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सांप्रदायिक द्वेष फैलाने के मामले में एनजीओ एथिस्ट रिपब्लिक के साथ ही ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की। एडवोकेट आदित्य का कहना है कि एनजीओ एथिस्ट रिपब्लिक ने मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की।