Bus Terminal : CM ने बहुुप्रतिक्षित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को किया लोगों के हवाले
यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
रायपुर, 20 अगस्त। बहुुप्रतिक्षित अंतर्राज्यीय बस अड्डा अंतत: शुक्रवार को CM भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया। प्रदेश का पहला सुव्यवस्थित बस स्टैंड का नया ठिकाना पंडरी से बदलकर अब रायपुर के भाटागांव इलाके में बना।
अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के लोकार्पण अवसर पर कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम के आयुक्त प्रभात मलिक उपस्थित थे।
यात्रियों के लिए लग्जरी सुविधाएं
प्रदेश का ये पहला ऐसा बस स्टैंड है, जो चार मंजिला है। यहां यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। यह 49 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में तैयार किया गया है। इसमें 104 कमरे, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम और डॉरमेट्री भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री के लोकार्पण के साथ ही बस टर्निमल को जनता के लिए खोल दिया गया।
इन सुविधाओं से लैस है नया बस स्टैंड
- श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ से मिली 25 एकड़ जमीन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है।
- लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य बस स्टैंड के चार मंजिला इमारत में 104 कमरे बने हैं।
- इसमें ऑफिस, दुकानें, परिवार कार्यालय, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम, फूड स्टॉल, महिला और पुरुष डॉरमेट्री शामिल है।
- इस बस स्टैंड में महिला और पुरुष के साथ-साथ थर्ड जेंडर टॉयलेट हैं।
- इस बस टर्मिनल में 14 बस-वे बने हैं।
- यात्रियों के लिए लिफ्ट भी लगाई गई है। पूरे कैंपस में सीसीटीव कैमरे लगे हैं।
- पुलिस फोर्स के लिए बैरक भी बनाया गया है।
- शुरुआती कुछ महीनों में 200 बसों का संचालन होगा। बाद में यहां से 900 बसें हर दिन चलेंगी