राष्ट्रीय

Coronavirus Updates: फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, आज लगातार 5वें दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली, 5 सितंबर।  देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर डराने लग गई है। आज लगातार 5वें दिन कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले  सामने आए हैं और 309 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 38,069 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। इस प्रकार देश में 4,10,048 सक्रिय मामले हैं।

यदि केरल की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 29,682 कोराना पॉजिटिव के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में 142 लोगों की मौत हुई थी। वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम केरल भेजी है, जो आज वहां पहुंच रही है। टीम राज्य को तकनीकी सहयोग देगी. इस वायरस की वजह से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,130 नए मरीज मिले और 64 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 64,82,117 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,37,707 पहुंच गई है। आज 2506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 62,88,851 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button