छत्तीसगढ

ब्रेकिंग : CM भूपेश के पिता की जमानत मंजूर, 4 दिन बाद जेल से रिहा हुए नंद कुमार बघेल

रायपुर, 10 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की जमानत अर्जी शुक्रवार को रायपुर कोर्ट ने मंजूर कर ली,जिसके बाद बघेल 4 दिन बाद जेल से रिहा हुए। नंदकुमार बघेल सात सितंबर से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद थे।

बीते रविवार को राजधानी के डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के खिलाफ ब्राम्हण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद समाज के लोगों की शिकायत पर 505 और 153 (क) के तहत अपराध दर्ज किया था,जिसके बाद पुलिस ने बघेल को आगरा से गिरफ्तार कर रायपुर लाइ थी। 7 सितंबर मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के बाद कुमार बघेल ने जमानत लेने से इंकार कर दिया था।

इस दौरान रायपुर जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिडको के कोर्ट में करीब एक घंटे चली बहस के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद वो 7 सितंबर से जेल में बंद थे। जमानत को लेकर उनके वकील गजेंद्र सोनकर ने अर्जी लगाईं थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से शुक्रवार को बेल दे दी गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button