छत्तीसगढ
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अपने नियमित नंबर एवं नियमित किराये के साथ किया जाएगा
बिलासपुर, 13 नवंबर। कोरोनाकाल के दौरान रेल यात्रियों को राहत देने रेलवे के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को स्पेशल नंबर के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू किया गया था । इन स्पेशल ट्रेनों में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें सम्मिलित है, जिनमें स्पेशल ट्रेनों के किराया लागू है ।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के रूप में परिचालित की जा रही सभी मेल/एक्सप्रेस एवं हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें अब अपने नियमित ट्रेन नंबरों एवं नियमित किराये के साथ परिचालित की जाएंगी । इसके साथ ही इन ट्रेनों में कोविड के प्रसार की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना यथावत रहेगा साथ ही मेल/एक्स. ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के सीटों का आरक्षण भी जारी रहेगा।