संविदा चिकित्सा शिक्षकों ने कैबिनेट में हुए चिकित्सा शिक्षा संबंधित निर्णयों का किया स्वागत
रायपुर, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ के संविदा चिकित्सा शिक्षकों ने स्वास्थ्य मंत्री के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा यह निर्णय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री एवम छत्तीसगढ़ सरकार की चिकित्सा के क्षेत्र में संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है
संविदा चिकित्सा शिक्षक संघ रायपुर के सचिव डॉ पीयूष भार्गव ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा शिक्षकों के कई पद वर्षों से रिक्त है। इन पदों पर कई वर्षों से संविदा चिकित्सा शिक्षक वर्षो से निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं। किंतु उनके नियमितीकरण की कोई प्रयास नही हो रहे थे। कैबिनेट की बैठक में पीएससी के माध्यम से प्राध्यापक एवम सह प्राध्यापक की नियुक्ति सीधी भर्ती के माध्यम से करने का एवम संविदा कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों को प्रति वर्ष 2 अंक प्रदान करते हुए जो उनके नियुक्ति में सहायक होगा एवं पदोन्नति में शिथलीकरण का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से संविदा चिकित्सा शिक्षकों में एक आशा की किरण जागी है
ज्ञात हो संविदा चिकित्सा शिक्षक वर्षों से निष्ठा पूर्वक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते आये है किंतु नियमित न होने के कारण वे हताश एवम निराश हो चुके हैं।
नए चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए संविदा चिकित्सा शिक्षक सेवा देने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि पर्याप्त अनुभव एवं अपनी कर्तव्य निष्ठा के चलते वे अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटने वाले हैं।
डॉ पीयूष भार्गव ने छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा संघ के प्रयास की भी सराहना की है। अपने संविदा चिकित्सा शिक्षकों के हितों का ध्यान रखते हुए सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।