रायपुर, 26 नवबंर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार को CM भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का विरोध ऑनलाइन साईट्स पर नशीली सामानों की बिक्री को लेकर है। व्यापारियों की मांग है ऑनलाइन साइट्स को बंद कर तत्काल कार्यवाही करें।
ऑनलाइन साईट्स पर हुक्का की धडल्ले से हो रही बिक्री
ज्ञापन में परवानी ने बताया कि CM बघेल हुक्का बार को प्रदेश में बैंड कर दिया, जिसके लिए संगठन उनका आभारी हैं, लेकिन अमेजोन, फ्लिप कार्ट जैसे ऑनलाइन साईट्स पर इसकी धडल्ले से बिक्री हो रही है। इन साईट्स से युवा वर्ग नशे का शिकार हो रहे हैं। चेम्बर ने बाकायदा अमेज़न पर बेचते हुक्का की कीमत सहित स्क्रीन शॉर्ट लेकर CM को दिया।
मुख्यमंत्री की मंशा पर फेरा पानी
चेम्बर अध्यक्ष पारवानी ने बताया कि, देखा जा रहा है कि वर्तमान में अमेजोन, फ्लिप कार्ट, एवं और भी अन्य ऑनलाइन कम्पनियां प्रदेश में अभी भी हुक्का तथा हुक्के के सामान का व्यापार ऑनलाइन बेच रहे है। इससे छत्तीसगढ़ राज्य में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने की मुख्यमंत्री की मंशा धूमिल होती दिख रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के मादक पदार्थ का समर्थन करने वाली ऑनलाइन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परवानी ने कहा कि अमेजॉन सहित सभी ऑनलाइन कंपनियों द्वारा नशीली दवा बेचने का चैंबर हमेशा से विरोध करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष-मनोज जैन, मंत्री-नीलेश मूंधड़ा, राजेन्द्र खटवानी, जयराम कुकरेजा, शोएब अंसारी, विपुल पटेल सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी रही।