छत्तीसगढ

CRPF जवान अपने ही AK-47 से खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

गरियाबंद, 15 दिसंबर। CRPF के एक जवान ने अपने ही एके-47 राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद में तैनात CRPF का जवान उदयवीर सिंह ने अपने ही एके-47 राइफल से आज शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक जवान गरियाबंद के दर्रीपारा स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात था। कैंप में गोली चलने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। साथी जवानों ने आनन-फानन में उदयवीर सिंह को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर CRPF जवान के आत्महत्या करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ एसपी जेआर ठाकुर ने भी मौके का मुआयना किया। इस दौरान एसपी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि अब तक आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है।मृतक जवान उदयवीर सिंह उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button