निकाय चुनाव अपडेट : बिरगांव में 52% मतदान…देखिए वोटिंग का प्रतिशत कहां कितना हुआ

रायपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक मतदान होना है। जिसमे छत्तीसगढ़ के 15 निकायों में आम चुनाव के साथ ही 17 वार्डों का उप निर्वाचन के लिए भी मतदान किए जा रहे है।
आज हो रहे मतदान में कई बूथों पर विवाद की स्थिति बनती दिखाई दी, जिसे प्रशासन के पहल से हालांकि सुलझा लिया गया। इसी कड़ी में भिलाई नगरीय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 44 में फर्जी मतदान को लेकर विवाद की स्थिति बनी। भाजपा प्रत्याशी दया सिंह का अन्य दलों के नेताओं के साथ झड़प हो गई। लोगों के बीच-बचाव और मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को छुड़ाया और मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि भिलाई में यह बवाल फर्जी मतदान को लेकर हुआ।
इधर भानुप्रतापपुर में भी विवाद की खबर सामने आई है। यहां मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ है। ये विवाद इतना बढ़ा के मामलें में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद बीच-बचाव करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।वहीं दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट भी दर्ज़ कराई है। भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में उपचुनाव के लिए मतदान किए जा रहे है, जहाँ विवाद के चलते मतदान प्रक्रिया कुछ देर तक प्रभावित भी थी, फिलहाल पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य भर में नगर पालिकाओं के आम चुनाव में 3,87,530 पुरूष मतदाता, 3,90,843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7,78,420 मतदाता एवं उप निर्वाचन में 13,225 पुरूष मतदाता, 13,668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 26,896 मतदाता निर्वाचन में भाग ले रहे है। आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 1,000 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 37 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जहाँ मतदान किए जा रहे है।
आम निर्वाचन 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
नगर पालिक निगम
1.बीरगांव- 52.00
2.भिलाई -42.80
3.रिसाली-52.89
4.भिलाई चरोदा -47.85