हाथों-हाथ वसूला जाएगा Property Tax…मेयर ढेबर ने राजस्व को सौंपी 81 पीओएस मशीनें
रायपुर, 8 जनवरी। बीते वर्ष 9 दिसम्बर को मेयर एजाज ढेबर ने राजस्व कर्मचारियों को 81 पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें मुहैया कराई थीं। साथ ही 10 जनवरी से सम्पतिकर के सिस्टम को भी ऑनलाइन ओपडेट्स कर दिया जाएगा।
करीब 22 दिनों तक पीओएस मशीनों के सुचारू संचालन के लिए राजस्व अमले ने अपने कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण देकर तैयार किया। वहीं शनिवार 8 जनवरी से शहर में राजस्व वसूली का काम शुरू कर दिया गया है।
हर तरह के मोड पर कर सकते है पेमेंट
पॉस मशीनों में हर तरह के पेमेंट मोड जैसे नकद, चेक, क्यूआर, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी तरह के यूपीआई से भुगतान प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। पॉस मशीनों के द्वारा मौके पर ही रसीद की प्रिंट कॉपी के साथ-साथ SMS और Email के माध्यम से डिजिटल रसीद को भी प्राप्त किया जा सकेगा। इसी के साथ रियल टाइम में ऑनलाइन सिस्टम में भी भुगतान सम्बंधित जानकारी अपडेट हो जाएगी।
डोर टू डोर डिमांड बिल बांटने की तैयारी
इसी के साथ नगर पालिक निगम रायपुर का राजस्व विभाग अगले दो से तीन दिनों में अपनी पूरी क्षमता के साथ घर-घर जाकर डिमांड बिल बांटने की तैयारी कर रहा है। शहर के नागरिकों को डिमांड बिल मिलने से एक तो बिल की जानकारी होगी, साथ ही सबको अपने घरों का यूनिक आईडी भी प्राप्त हो जाएगा।
इससे घर बैठे ऑनलाइन सम्पत्तिकर के भुगतान में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। इसके साथ ही साथ सोमवार 10 जनवरी 2022 से सम्पत्तिकर के सिस्टम को शत-प्रतिशत ऑनलाइन भी किया जा रहा है।